खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के कई वार्डों में सड़क पर जलजमाव है. जल- निकासी अवरुद्ध होने से यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में शिव हनुमान मंदिर से सदर बाजार मुहल्ला होते हुए एस एच 55 महावीर चौक तक जानेवाली मुख्य सड़क पर जलजमाव है. इसी पथ में सीताराम दास के घर से रमेश दास के घर तक लगभग 60 फुट की दूरी में पीसीसी पथ पर सालों भर जलजमाव रहता है. वहीं इसी पंचायत में बिसो साह के घर से चन्द्रशेखर चौधरी घर के निकट तक जाने वाली सड़क के करीब 100 फुट की लम्बाई में जलजमाव है. बताते चलें कि यहां जल निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर पक्की नाली बनी हुई है, परंतु इस नाली के जाम रहने से पानी निकासी नहीं हो रही है. इसी पथ में दीपक चौधरी के घर के नजदीक से रामू पासवान के घर के निकट तक पक्की सड़क पर जलजमाव है, जिसके कारण राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं इसी सड़क में संतोष कुमार चौधरी घर के निकट पथ के दोनों ओर पक्का नाली नहीं रहने के कारण पानी जमा हो जाता है. इस पथ पर महावीर चौक के समीप भी जल जमाव रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण जवाहर चौधरी के द्वारा जलनिकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न है. बताते चलें कि इस जगह पर पिछले वर्ष स्थानीय प्रशासन द्वारा जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था करवायी गयी थी, परन्तु वर्तमान समय में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. पंचायत के वार्ड 3 और 4 की सीमा पर बनी पक्की गली में रामबाबू चौधरी के घर से मसोमात सीता देवी घर के निकट तक सड़क का समतलीकरण नहीं किया गया है. यहां पथ का पीसीसीकरण कार्य कर दिया गया है, जिसके कारण सड़क की सतह नीचे हो गया, जिसके कारण जलजमाव होने की बात बतायी जा रही है. पंचायत के वार्ड 4 में सड़क पर जलजमाव से पानी से बदबू निकल रही है. इस पंचायत के वार्ड 11 स्थित मटकोरा टोला में जयप्रकाश पासवान व बहोरन पासवान घर के निकट भी जलजमाव है. यहां सड़क किनारे पक्की नाली नहीं रहने से पानी होने की बात बतायी गयी है. इस पंचायत के वार्ड 9 स्थित गाछी टोल में राम नारायण महतो घर के निकट जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से पानी जमा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या की जानकारी कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी है, परंतु अबतक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि राम प्रकाश चौधरी घर के समीप पीसीसी सड़क पर बड़ा-बड़ा ब्रेकर होने के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मेही सहनी टोल स्थित वीरेन्द्र सहनी के घर के निकट तक सड़क में पिछले वर्ष पंचायत समिति अंश से पीसीसीकरण का कार्य करवाया गया. निर्माण सामग्री कम होने के कारण पीसीसीकरण का कार्य मानक ऊंचाई तक नहीं हुआ. सड़क का सतह काफी नीचे हो गया, जिसके कारण वर्षा होने पर यहां जलजमाव हो जाता है. इसके अलावे पंचायत के नन्दीवन मुहल्ला में रामशंकर महतो एवं महुआ टोल में श्याम कुमार श्याम के घर के निकट भी ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव की समस्या है। ग्रामीण उमेश महतो, बबलू कुमार, योगेन्द्र चौधरी, रामविलास तरुण, गोपाल गुप्ता, सतीश चौधरी, वर्मा पासवान, राजेश कुमार, अरुण कुमार, जयकिशोर चौधरी, रामप्रकाश राम, रामकुमार महतो अर्जुन कुमार सहित अनेक लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड प्रशासन एवं वरीय अधिकारियों से जलजमाव की समस्या का निदान करने की मांग की है.
कहते हैं प्रभारी मुखिया:-
इस संदर्भ में पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचन्द्र महतो ने बताया कि अचानक तेज बारिश होने के कारण पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर वर्षों से पानी जाम हो चुके पक्की नाली की उड़ाहीकरण के लिये पंचायत से योजना ली गयी है, जल्द ही जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करवा दी जायेगी.