इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

खोदावंदपुर/बेगूसराय। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड अवधेश कुमार राय के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाकपा नेता कॉमरेड अवधेश कुमार राय पर विगत 23 अप्रैल को खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में दर्जनों बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाने का आरोप है.
                        *फाइल फोटो*
इस कार्यक्रम में प्रत्याशी द्वारा अनुमति नहीं लिया गया था. खोदावंदपुर की सेक्टर मजिस्ट्रेट सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अलका कुमारी द्वारा खोदावन्दपुर थाना में महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय सहित दर्जनों अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया गया है. इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने दी है.