खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की दोपहर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस निवासी फूलो पासवान के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखा सभी समाग्री जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास एवं दमकल गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.