बाड़ा गांव के पूर्व डाकपाल का निधन, जताया शोक

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बाड़ा गांव के पूर्व डाकपाल 87 वर्षीय युगेश्वर झा का असामयिक निधन सोमवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, पंसस विनोद सहनी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान, विकास मित्र पंकज कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, राजेश कुमार, रणवीर रंजन, मनोज यादव, बालेश्वर झा, विजय झा, राम सागर सहनी, रामाकांत सहनी, अशर्फी सहनी, रंजीत सहनी, मदन सहनी, संतोष झा सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.