खोदावन्दपुर में स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार महिला जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉपियो ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी भोला शर्मा की 35 वर्षीया पत्नी सुलेना देवी के रूप में की गयी.
                         *फाइल फोटो*
यह सड़क हादसा बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप घटी. स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार महिला सुलेना देवी अपने पति के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी, तभी रास्ते में खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप बेगूसराय से रोसड़ा की ओर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.