दशकों पूर्व विभिन्न योजनाओं से की गयी ईट सोलिंग हुई ध्वस्त, राहगीरों के आवागमन में हो रही परेशानी* *मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल से गौरवद्धा ब्रहमस्थान होते हुए मसुराज चौवटिया तक जानेवाली सड़क की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोगल टोल स्थित हकरु रजक खेत के निकट से गौरवद्धा ब्रहमस्थान होते हुए मसुराज चौवटिया तक जानेवाली पथ वर्षों से जानलेवा बना हुआ है. इस पथ में बने एक बड़ा पुलिया टुटकर धाराशायी हो गया है, जिससे चार पहिया वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती रहती है.इतना ही नहीं किसानों के खेतों से तैयार फसलों को लाने में भी दिक्कतें होती रहती है. किसानों को चार-पांच किलोमीटर दूरी तय कर गाड़ी पर तैयारी फसल को लोड कर लाना पड़ता है, जिससे किसानों को गाड़ी का अधिक किराया भी देना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण राजेश कुमार, रामचन्द्र यादव, बालेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, बुच्ची यादव, अशर्फी महतो, चलितर महतो, कैलाश महतो, सुजीत कुमार, सीताराम यादव, सत्य नारायण यादव, पवन कुमार राकेश, राम नारायण महतो आदि ने बताया कि दशकों पूर्व इस पथ में तत्कालीन पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मिट्टी व ईट सोलिंग किया गया था, जो अब काफी जर्जर हो चुका है. तथा एक पुलिया भी टुट गयी है, जिससे वाहनों के आवागमन में भी काफी परेशानी होती रहती है. कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रुप से जख्मी भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि हकरु रजक खेत के निकट से गौरवद्धा तीन बटिया तक पंचायत के तत्कालीन मुखिया रामचन्द्र महतो के द्वारा मिट्टी एवं ईट सोलिंग कार्य किया गया था. उसके बाद तीन बटिया से ब्रहमस्थान होते हुए पुलिया के समीप तक तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य श्याम बिहारी गुप्ता के द्वारा मिट्टी एवं ईट सोलिंग कार्य करवाया गया था. तथा इसी पथ में पुलिया से लगभग दो सौ फीट पहले से लेकर मसुराज चौवटिया तक तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो के द्वारा मिट्टी एवं ईट सोलिंग करवाया गया था, जो अब काफी दयनीय स्थिति में हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में इस पथ से पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है. यह ईट सोलिंग पथ लगभग दो किलोमीटर की दूरी में बना हुआ है, जो काफी जर्जर हो चुका है. उन्होंने बताया कि दशकों पूर्व सड़क बनने के बाद से कई बार लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनाव हुए और प्रत्याशी मतदाताओं से वोट लेकर जीतकर चले गये, परंतु अबतक कोई भी जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से जर्जर इस पथ की समस्याओं को झांकने तक नहीं आये, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से जल्द ही इस समस्या का सामाधान करवाने की मांग की है.कहते हैं प्रभारी मुखिया:-
गोगल टोल स्थित हकरु रजक खेत के निकट से गौरवद्धा के हरेराम यादव घर के समीप तक पंचायत निधि से पीसीसीकरण करवाने के लिये योजना में लिया जा चुका है. पंचायत के खाते में राशि नहीं आया है, राशि आते ही पीसीसीकरण कार्य करवा दिया जायेगा. उसके बाद तीन बटिया से ब्रहमस्थान की ओर जानेवाली पथ में जिला परिषद सदस्य के योजना में पीसीसीकरण करवाने की अनुशंसा की जा चुकी है. जल्द ही जिला पार्षद से बातचीत कर पीसीसीकरण करवा दिया जायेगा. शेष बचे पथ व पुलिया के जीर्णोद्धार के लिये भी साकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.
राकेश रामचंद महतो, प्रभारी मुखिया, ग्राम पंचायत राज बरियारपुर पश्चिमी.