खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर में शुक्रवार की शाम एक बच्ची को सर्पदंश से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह निवासी छोटे शर्मा व संजू देवी की 6 वर्षीया पुत्री आदिति कुमारी है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर आयी और घर के बगल में शौच करने गयी, तभी किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया. काफी समय बीत जाने के बाद उसने अपने माता-पिता को सांप काटने की बात कहीं, तभी परिजनों ने उसे तत्क्षण इलाज के लिए रोसड़ा के एक नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सामाचार प्रेषण तक मृत बच्ची का झाड़फूंक किया जा रहा था. इसकी जानकारी सरपंच भोला पासवान ने दी.