खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक अनोखी शादी हुई, जिसमें वर-वधू को आम का पौधा भेंटकर शादी की शुभकामनाएं दी गयी. बताते चलें कि दौलतपुर गांव के सीताराम चौधरी की पुत्री कुमारी रानी व समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखण्ड के उदयपुर गाँव के स्वर्गीय रामदेव महतो के पुत्र अर्जुन कुमार की शादी के अवसर पर दौलतपुर गांव निवासी सरोज कुमार व नरेश चौधरी ने वर-वधू दोनों को पौधे का उपहार दिया. इस मौके पर ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने कहा कि जब इस पौधे से फल प्राप्त होगें तो दोनों दम्पत्ति वह अपने शादी समारोह को याद करते रहेगें. इस अनोखी शादी की चर्चा लोगों के जुवान पर है.