आगामी 21 अप्रैल को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी करेगें खोदावन्दपुर का दौरा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेगूसराय लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सीपीआई नेता कॉमरेड अवधेश कुमार राय आगामी 21 अप्रैल को खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेंगे. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के भागीदारी की अपील की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए माले नेता अवधेश कुमार ने कहा कि रविवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मेघौल पंचायत से क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम का शुरुआत करेगें, जो खोदावन्दपुर, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर, सागी पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद लेगें और रात्रि में बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी व विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा के आवास पर भोजन एवं रात्रि विश्राम करेगें.