ईद व रामनवमी को लेकर खोदावन्दपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी ईद व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने दो समुदाय के लोगों को आपसी सौहार्द के साथ पर्व बनाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए मुसलमान भाई अपने अपने मस्जिदों व ईदगाह में ईद की नमाज ससमय अदा कर लें, किसी भी प्रकार की कोई विवाद ना करें. बीडीओ ने दरगाह टोला स्थित ईदगाह व तेतराही मस्जिद में अलग-अलग समय में ईद की नमाज अदा करने की सहमति बनायी गयी. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर 17, 18 व 19 अप्रैल को चैती दुर्गा मेला का आयोजन किया जायेगा, उन्होंने बजरंग दल या आरएसएस के कार्यकर्ताओं को किसी सूरत में रामनवमी के अवसर पर हथियार का प्रदर्शन नहीं करने को कहा, अन्यथा पकड़ें जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मेघौल दूर्गा स्थान में लगने वाले तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला के मौके पर एस एच 55 के दोनों ओर एवं मेला परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था मेला मालिक से लगवाने की मांग की. बैठक में पूर्व जिला पार्षद अर्जुन सिंह, प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, उमा कुमार चौधरी, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, कृष्ण देव चौधरी, राम पदारथ महतो, समाजसेवी अवधेश कुमार, मोहम्मद रुस्तम उर्फ खुरो, राजद नेता त्रिवेणी महतो, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाकपा नेता जागेश्वर राय, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार, गोपाल पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे.