वृक्ष के नीचे ही होती है ज्ञान की प्राप्ति- बीडीओ, विभिन्न विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जीवन में सफलता पाने के लिए बड़े सपने देखकर उसे साकार करने के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयासरत रहें. अभाव सफलता के आरे नहीं आ सकता.दृढ इच्छाशक्ति के साथ सफलता की राह में अभाव बाधक नहीं होता है. श्रद्धा और लगन से मंजिल पाया जा सकता है.यह बातें आईआईटी मुंबई के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ दशरथ प्रसाद सिंह ने शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मैंने भी अभावग्रस्त जीवन के साथ अपनी पढ़ाई शुरू की. पर अपने लगन और मेहनत के बूते जो कुछ भी हूं, आपके सामने हूँ. वहीं बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि वृक्ष के नीचे ही ज्ञान की प्राप्ति होती है. इस विद्यालय ने वृक्ष के नीचे से उपस्कर युक्त शानदार भवन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर कम दिनों में ही अपनी एक अलग पहचान बनायी है. सही मायने में यह विद्यालय राष्ट्र निर्माण का मंदिर है. विद्यालय में इस प्रकार की बेहतर व्यवस्था से मैं अभिभूत हूँ. ऐसी व्यवस्था अन्य विद्यालयों में लागू करने का प्रयास करूंगा. बच्चों में विद्यालय प्रधान के द्वारा जो संस्कार दिया गया है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने बच्चों को अपना आदर्श खुद बनने का आह्वान किया. वहीं शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिंहा ने कहा कि शिक्षा केवल व्यवसाय में उन्नति का स्रोत नहीं है, बल्कि यह जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदलने का उपक्रम भी है. शिक्षा मानव को एक बेहतर इंसान बनाने के साथ सांसारिक आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है. इस विद्यालय के छात्र काफी ऊर्जावान हैं, अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर अपना, परिवार, गांव, समाज और राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दें और प्रेरणास्रोत बनें. सर्व शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रारंभिक शिक्षा में बेहतरी की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर एक अच्छे इंसान के साथ-साथ राष्ट्र भक्त बनो. उन्होंने कहा कि लगन और परिश्रम के बल पर बच्चे जहां जाना चाहते हैं, वहां जा सकते हैं. उन्होंने बच्चों को सत्य बोलने तथा चारित्रिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा. शिक्षाविद सर्वेश कुमार ने कहा कि बच्चे बड़े ओहदों के साथ बेहतर इंसान बनने की सोच रखें. परिश्रम से बड़े ओहदे को प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी में मानवता का ह्रास हो रहा है. इस मौके पर कुल 45 छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने पर अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र के साथ दीक्षांत दिया गया. मौके पर बीईओ दानी राय, सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता सुनील कुमार, जेई अरविंद कुमार, बीआरपी रंजीत कुमार, मोहम्मद दाऊद आलम, मोहम्मद मुनीब आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह ने किया.
इसके अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुलिया, मसुराज, सागी हिन्दी, बरियारपुर पूर्वी, मिर्जापुर सहित सभी विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करनेवाले छात्र छात्राओं को दीक्षांत दिया गया.