खोदावन्दपुर प्रखंड स्तरीय टेन्ट लाईट साउण्ड संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में टेन्ट लाईट साउण्ड संघ का एक दिवसीय सम्मेलन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की, जबकि मंच संचालन रंजीत कुमार ने किया.इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत गायक, जिला सचिव आलोक कुमार व कोषाध्यक्ष अमन कुमार ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि टेन्ट लाईट साउण्ड संघ के कर्मियों द्वारा आर्थिक कोष में जमा किया जाता है, ताकि उस आर्थिक सहयोग राशि से किसी गरीब परिवार के लड़की की शादी में उपहार स्वरूप दिया जा सकें. संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी टेन्ट, साउण्ड या लाईट के संचालक आपस में विवाद ना करें. सभी मिलजुलकर कार्य करें और आपस में ईश्या द्वेष की भावना ना रखें. सम्मेलन में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार के अलावे संघ के विभिन्न इलाकों के सदस्यगण शामिल थे.