फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित तारकेश्वर धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव स्थित तारकेश्वर धाम में विगत 3 मार्च शुरू तारकेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन शनिवार को किया गया. एक सप्ताह तक चलें इस कार्यक्रम के दौरान कलश शोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह, महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा भोलेनाथ की बाराती, पार्वती एवं भोलेनाथ के विवाह के दृश्य  की झांकी एवं अष्टयाम यज्ञ आदि का आयोजन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक हो गया. लोगों ने इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की. साथ ही अगले वर्ष के फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी को पुनः तारकेश्वर भोलेनाथ के स्थापना दिवस मनाने की घोषणा भी की गयी. इस कार्यक्रम में रामकृष्ण, नाथो महतो, रामध्यान महतो, राम नारायण महतो, यमुना प्रसाद, राम गुलजार महतो, अजय कुमार, पप्पू कुमार, अनिल महतो, चन्दन कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, अंकित कुमार, पंखुड़ी कुमारी, सामंत कुमार, महेश महतो, रामविनय शर्मा, उदय कुमार, रघुनाथ महतो, कपिलदेव उर्फ मनोज कुमार, कृष्णदेव महतो आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. इस अवसर पर वाराणसी से आये आचार्यों को मिथिला की पाग, चादर, पुष्प माला भेंटकर सम्मानित किया गया.