तेतराही में आग लगने से झोपड़ीनुमा गोहाल जलकर हुई राख

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में शुक्रवार की बीती रात आग लगने से झोपड़ीनुमा गोहाल जलकर राख हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.इस घटना में तेतराही गांव स्थित वार्ड तेरह निवासी रामचन्द्र महतो के पुत्र बिंदेश्वरी महतो का घर आंशिक रुप से जल गया, लेकिन उन्हीं के झोपड़ीनुमा गोहाल पूरी तरह से जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग आठ मार्च की बीती रात उनके घर के एक हिस्से में लग गयी, जो फैलते हुए बगल के पशुघर को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. जब तक लोग आग बुझाने के लिए संभले, तब तक आग गोहाल को पूरी तरह से जलाकर रख दिया. जबकि इस घटना में सभी लोग बाल बाल बच गयें. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय अधिकारियों को भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना में पच्चीस हजार से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया है.