जनवितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों का इंतजार कर रहे सीएससी संचालक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों द्वारा जोरों शोर से चल रहा है, जो कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड बनाने का कार्य जारी है. बताते चलें कि गत दो मार्च से 12 मार्च तक राशन दुकानों पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इस कार्य में सीएससी संचालकों को कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है, परंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण जन वितरण प्रणाली पर सही से कार्ड नहीं बन पा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए सीएससी संचालकों ने बताया कि इस कार्ड बनाने के कार्य में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की ओर से सिर्फ एक टेबल की व्यवस्था कर दी जाती है, लेकिन लोगों को जानकारी देने का कार्य स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रही है. जिसके चलते लोग कैंप तक नहीं पहुंच पाते हैं और प्रतिदिन कार्ड बनाने का स्तर नीचे की ओर जा रहा है. हालांकि कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के द्वारा बताया गया है कि हमने इसकी जानकारी कई बार स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारियों को भी दिया गया, परंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी आशा कार्यकर्ता विशेष शिविर में पहुंचकर फोटो खिंचवाकर पुनः अपने घर चली जाती है. इसकी शिकायत करने के बावजूद भी अब तक किसी प्रकार का कोई सामाधान नहीं हो सका. जिसके चलते एक सेंटर से लगभग 20 से 30 कार्ड ही बन पा रहे हैं.