खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी कुमारी के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरीय शिक्षक रवि कुमार ने की. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी कुमारी को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्रम से उन्हें भावभीनी विदाई दी. तथा विद्यालय के वरीय शिक्षक रवि कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाये जाने पर शिक्षकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर शिक्षक राजेश रजक, रमेश दास, गोपाल कृष्ण, अनिल कुमार वर्मा, बेबी कुमारी, राजकिशोर महतो समेत अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं, रसोइया, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर खोदावंदपुर गांव निवासी राम रतन महतो के अवकाश ग्रहण के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने उन्हें मिथिला की पाग, माला, चादर, कलम, डायरी, बुके भेंटकर विदाई दी गयी. बताते चले कि सेवानिवृत्त शिक्षक राम रतन महतो खगड़िया जिला के मध्य विद्यालय ओलापुर बाजार में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वे विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय व मिलनसार थे, जिसके कारण विदाई समारोह में सबों के आंखों में आंसू भर गयी. वे खोदावन्दपुर गांव में वर्ष 2000 ईस्व में ज्ञान केन्द्र विद्यालय की स्थापना भी किये थे.