खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में वर्षों से अधूरे पड़े चाहरदीवारी निर्माण कार्य को पूरा करवाने में डीएम एवं सीएस के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों में असन्तोष व्याप्त है. एक सप्ताह के अंदर चाहरदीवारी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर अनशन करने की चेतावनी दी है. बतातें चलें कि विगत दिनों जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा तथा सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने पत्र निर्गत कर अविलंब चाहरदीवारी निर्माण कार्य को पूरा करवाने का निर्देश दिया था. इतना ही नहीं पिछले दिनों खोदावन्दपुर पंचायत समिति की हुई बैठक में भी तत्कालीन अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार खोदावन्दपुर गांव के स्वर्गीय रेशमी चौधरी ने एस एच 55 किनारे खाता- 01, खेसरा- 300/5020 तथा रकवा 01 एकड़ की जमीन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनवाने के लिए अपनी कीमती जमीन दान में दिया था.
वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस नीतू देवी, किरण देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, माले नेता अवधेश कुमार, माकपा अंचलमंत्री नेतराम यादव, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, समाजसेवी कृष्णदेव चौधरी, मनीष सिंह, नवीन कुमार धर्मा सहित अनेक लोगों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एवं स्थानीय अधिकारियों कि मिलीभगत से सीएचसी परिसर में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह के अंदर सीएचसी परिसर की अधूरे पड़ें चाहरदीवारी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के मुख्य द्वार के समीप आमरण अनशन करने की चेतावनी दिया है.