खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जमीन की मापी की तिथि बढ़ाने की लगायी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जमीन की मापी की तिथि बढ़ाने की मांग पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी से किया है. डीएम को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि विगत 16 नवम्बर को जिलाधिकारी ने खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि की मापी करवाने का मौखिक आदेश दिया था, परन्तु यह अस्पताल दान से मिली जमीन पर बनाया गया है, जो रकवा से दक्षिण दिशा में है, जिसके खाता, खेसरा, रकवा, चौहद्दी से सम्बंधित कागजात उपलब्ध नहीं है. इस रकवा के उत्तर दिशा में निजी जमीन है, जब तक जमीन का कागजात उपलब्ध नहीं होगा, तब तक जमीन की सही मापी नहीं हो सकेगी. इस परिस्थिति में कागजात उपलब्ध होने तक जमीन की मापी की तिथि आगे बढ़ायी जाय.