खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर के सौजन्य से मंगलवार को किसान वैज्ञानिक समागम समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा से आए वैज्ञानिकों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को खेती से संबंधित नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गयी तथा खेती से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के उपनिदेशक प्रसार डॉ अनुपमा कुमारी ने की. डॉ अनुपमा ने किसानों को मोटे आनाज की खेती की तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर डॉ पटेल ने कृषि में मिलेट्स के लिए प्रसंस्करण हेतु विकसित की जा रही नई तकनीक यंत्रों के बारे में किसानों को अवगत कराया. मौके पर उद्यानिकी महाविद्यालय पीपरा कोठी से आए हुए डॉ रमेश कुमार ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत बदलते मौसम में कृषि पर प्रभाव की चर्चा की. कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ विपिन ने हाइड्रोपोनिक्स चार एवं अजोला को पशु चारे के रूप में उपयोग करने की सलाह पशुपालकों को दिया. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने किसानों को जीरो टिलेज खेती एवं प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर उद्यानकी महाविद्यालय पिपरा कोठी से आए हुए छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र का परिभ्रमण करवाया गया तथा उन्हें कृषि संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. मौके पर किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से कृषि संबंधित समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछें, जिसका निदान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कार्यक्रम में ही कर दिया गया.