वर्ष 2005 से पहले बिहार में अराजकता का माहौल, लोग भय से अपने घर से नहीं निकलते थे बाहर: नीतीश, *खोदावंदपुर मैदान में बखरी एवं चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विगत 20 वर्षों से बिहार में विकास का बहुत काम हुआ है, बचा हुआ विकास का कार्य आगे भी जारी रहेगा. यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. वे चेरियाबरियरपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए के जदयू प्रत्याशी अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा एवं बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से लोजपा आर के प्रत्याशी संजय पासवान के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में अराजकता का माहौल था, लोग भय से अपने घर से निकलते नहीं थे. महिलाएं असुरक्षित थी. अपराधियों का बोलबाला था, परंतु आज यह दिक्कत नहीं है. पहले लोग हिन्दू मुस्लिम कहकर झगड़ा करते थे. सबका बुरा हाल था, बिजली नहीं थी. अब शांति का माहौल है. उन्होंने कहा कि अब हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा खत्म हो चुका है, उन्होने हिन्दू, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा, सवर्ण सबके हित के लिए समान्य रूप से काम किया. कब्रिस्तान व मंदिरो की घेराबंदी करवाया. मदरसों को सरकारी दर्जा दिया तथा शिक्षकों को भी सरकारी वेतन दिया. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर काम किया. स्कूल खुलवाये, अस्पताल बनवायें. लड़कियों के लिए पोशाक राशि दिया. उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को अबतक सरकारी नौकरी दिया जा चूका है. बिहार लोक सेवा आयोग और बीपी एस सी के द्वारा 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली किया. नियोजित शिक्षकों के लिए भी काम किया. इसके लिए 6 चरणों में परीक्षा लेने का कैलेंडर बनाया तथा 4 चरणों का परीक्षा लेकर 2 लाख 62 हजार शिक्षकों को सरकारी दर्जा दिया. अब मात्र 77 हजार बच्चा हुआ है, जिसके लिए दो चरणों की परीक्षा होना बांकी है, वो भी हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मात्र 6 मेडिकल कॉलेज था, जिसे बढ़ाकर 12 मेडिकल कॉलेज बनाया गया और 27 जिला में इस पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पुल पुलियों के लिए काम किया गया है. पहले 6 घंटे में लोग पटना पहुंच पाते थे, अब बहुत कम समय में पटना आसानी से लोग जाते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष  2015 में 7 निश्चय के तहत अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में 7 निश्चय पार्ट-2 शुरू किया गया, उसमें भी बेहतर काम हो रहा है. घर-घर बिजली दिया गया है. सभी खेतों तक बिजली पहुंचा, पानी पटवन का प्रबंध किया गया है. हर घर शौचालय बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पटना तक में 8 घंटे बिजली मिलता था. अब बिजली नहीं कटती है. उन्होंने कहा कि घरेलू लोगों के लिए फ्री बिजली किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षो में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का प्लान है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम किया गया है. वर्ष 2016 में सरकारी नौकरी में महिला के आरक्षण की व्यवस्था शुरू किया गया. वर्ष 2017 में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था किया गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्जा लेकर जीविका समूह का गठन किया गया. महिलाओं को जीविका समूह से जोड़कर उसको रोजगार से जोड़ने का एक अवसर प्रदान किया गया है. महिलाओं को रोजगार करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रूपये दिया गया है. अभी तक 1 लाख 41 हजार महिलाओं को 10 हजार रूपये दे दिया गया है. शेष बचे महिलाओं को भी यह राशि दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि  बेहतर करने पर महिलाओं को रोजगार बढ़ाने के लिए 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून का राज चल रहा है. अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका के लिए काम किया जा रहा है. पंचायतों मे विवाह भवन बनाया जा रहा है. हर घर सोलर लाइट लगाने का प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का भी इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार में पर्यटन उद्योग एवं स्वास्थय के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. बिहार में मखाना खेती के लिए मखाना बोर्ड बनाया गया है. खेलो इण्डिया गेम शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय मे इंजिनियरिंग कॉलेज, जी एन एम, पोलटेक्निक, आई टी आई कॉलेज दिया गया है. बेगूसराय के बरौनी में मेडिकल कॉलेज दिया गया है. कर्पूरी छात्रावास बनाया गया है. गंगा नदी पर 6 लेन पुल बनाया गया है. सिमरिया गंगा नदी घाट का सौंदर्यकरण किया गया है. बेगूसराय मुंगेर कृष्ण सेतु गंगा नदी पर पुल बनाया गया है. बेगूसराय बायपास बनाने, काबर झील और सिमरिया तट का सौंदर्यकरण पर और काम चल रहा है. शाम्हो में डिग्री कॉलेज बनाया जा रह है. मंझौल-बखरी पथ का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार की प्रगति हो रही है. वहीं कार्यक्रम में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसमें कोई शंका नहीं है. चुनावी जनसभा को जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, अशोक महतो, चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए प्रत्याशी अभिषेक आनंद एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा आर के प्रत्याशी संजय कुमार पासवान समेत अन्य ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों की संख्या भी अधिक थी. रिमझिम वर्षा के बीच लोग मुख्यमंत्री का भाषण सुनते रहे.
*खोदावंदपुर में साढ़े 10 बजे पहुंचा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर*
खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर साढ़े 10 बजे पहुंचा, उसी समय रिमझिम वर्षा शुरू हो गयी. लोग इस रिमझिम वर्षा में भी खड़े होकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनते रहे.मुख्यमंत्री ने करीब 40 मिनट तक अपना भाषण दिया. उनका भाषण करीब साढ़े 11बजे समाप्त हुआ. भाषण समाप्त होते ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. इसके साथ ही रिमझिम वर्षा भी खत्म हो गयी.
हनुमान के रूप में पहुंचे वोटर बने लोगों के आकर्षण का केंद्र:-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हनुमान का रूप बनाकर पहुंचा एक वोटर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. चेरियाबरियापुर विधानसभा क्षेत्र से एन डी ए प्रत्याशी अभिषेक आनंद ने हनुमान बने इस वोटर के साथ फोटो भी खिंचवाया.