खोदावंदपुर/बेगूसराय। अचानक आग लगने से सोमवार की बीती रात दो झोपड़ीनुमा घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया.
इस घटना में दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड एक निवासी हरिहर राय के पुत्र अरुण राय व शंभू राय का झोपड़ीनुमा घर जलकर स्वाहा हो गया तथा इसी आगलगी की घटना में सुखदेव राय के पुत्र लालो राय के भूसा से भरा भूसकार, जलावन, कटा हुआ लकड़ी एवं आम, केला व कटहल का पौधा जल गया. इसमें पचास हजार से अधिक की संपत्ति जलने की बात बतायी जा रही है. इसके अलावे शिवचंद्र राय की पत्नी पवन देवी की छोटा छोटा आम, लीची का पौधा एवं बांस की बीट में आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार आगलगी में अरुण व शंभू राय की झोपड़ी में रखें कपड़ें, बर्तन, जलावन, पशुचारा, अनाज समेत अन्य समाग्री जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना में लाखों से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में एक लड़की की शादी थी, जिसमें बारात आयी हुई थी. दुल्हे को प्रणाम कराने ब्रह्मस्थान गया तो वरयात्रियों ने ही आग लग जाने की हल्ला किया तो बाजा को बंद करवाकर सभी लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ें. तब तक सभी समाग्री जलकर नष्ट हो चुकी थी. वरयात्रियों एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
अग्नि पीड़ितों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिये जाने का आरोप लगाया है. अग्नि पीड़ितों ने बताया है कि वेलोग पिछले 15 वर्षों से यहां झोपड़ीनुमा डेरा बनाकर रह रहे थे. कभी भी इस तरह की घटना नहीं घटी थी, पहली बार यहां पर आगलगी की घटना घटी है. उन्होंने बताया कि कोई असमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है.