खोदावंदपुर/बेगुसराय। खोदावंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का आतंक व 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार को बेगूसराय पुलिस, डीआइयू टीम एवं एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार कुख्यात अपराधी फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित वार्ड दस निवासी राम जीवन महतो का छोटा पुत्र नीतीश कुमार है, इसमें अवैध शराब के धंधे, आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट, डकैती से जुड़ा मामला शामिल है. प्राप्त जानकारी के नीतीश उर्फ घोलटा के विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 21/015, 134/16, 239/18, 40/19, 249/20, 245/23 एवं चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या- 11/015 दर्ज है. पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर इसका छिपने के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी है.