छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सावंत पंचायत के वार्ड 11 निवासी स्थानीय पत्रकार व मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश की 70 वर्षीया माता चंद्रा देवी का असमायिक निधन सोमवार को हो गया. वे सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजनंदन महतो की धर्मपत्नी थी, जो लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके निधन की सामाचार मिलते ही दर्जनों सामाजिक- राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए जुट गये. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गयी. उनका अंतिम दाह संस्कार के लिए सिमरिया गंगा तट स्थित शमशान घाट ले जाया गया, जहां उनके जेष्ठ पुत्र पत्रकार अंजन कुमार आकाश के द्वारा मुखाग्नि दिया गया और वे पंचतत्व में विलीन हो गयी. उनके निधन पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह, अशोक कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व अनिल चौधरी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रो शालीग्राम सिंह, प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार कुशवाहा, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार यादव, जनार्दन पासवान, मुखिया राखी रानी, साजदा खातून, शिव देवी, राम सेवक पासवान, रामप्रीति ठाकुर, काजल कुमारी, रोहित पासवान, समाजसेवी सुदर्शन सिंह, राम गुजलार महतो, अंजेश कुमार, शेख फूलहसन, रामनरेश यादव, जनार्दन मालाकार, डॉ निगम, रूपेश कुमार, राम पदारथ राय, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार पिंटू, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र, पत्रकार राजेश राज, पवन बन्धु सिन्हा, राजेश कुमार, सुधांशु पाठक सहित अनेक पत्रकार व समाजिक कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.