खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी तीन मार्च को इंडिया गठबंधन द्वारा पटना में आहूत जन विश्वास रैली की सफलता को लेकर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया.प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ सैफी, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, भाकपा के अंचलमंत्री उदय चन्द्र झा, सीपीएम के प्रभारी अंचलमंत्री नेतराम यादव, माले नेता अवधेश कुमार, प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन के नेतृत्व में गुरुवार को जागरूकता अभियान मेघौल, खोदावंदपुर, तारा, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, योगीडीह, मसुराज, तेतराही, चलकी, सागी, मोहनपुर, बेगमपुर, नुरुल्लाहपुर, गोसाइमठ आदि गांवों में चलाया गया. जागरूकता अभियान के माध्यम से आम लोगों को बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार के गलत क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी और लोगों से आगामी तीन मार्च को पटना में होने वाले जन विश्वास रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. जागरूकता अभियान के सिलसिले में हुई नुक्कड़ सभा में मोहम्मद सैफी, अवधेश कुमार, उदय चन्द्र झा, नेतराम यादव, वरिष्ठ नेता साहेब पासवान, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व प्रत्याशी कुमारी सावित्री देवी, मनोज यादव, रामप्रीत यादव, मनटुन ठाकुर, विजय सिंह कुशवाहा, सीताराम महतो आदि ने इंडिया गठबंधन का हाथ मजबूत करने की बात कही.