खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता 75 वर्षीय हरिनन्दन प्रसाद सिंह का निधन गुरुवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शहीद राधा जीवन स्मारक पुस्तकालय के सचिव, युवक संघ मेघौल के संस्थापक सदस्य, नवजीवन नाट्य कला परिषद के सक्रिय सदस्य रहे श्री सिंह के निधन पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी, प्रेम नारायण सिंह, डॉ ताराकांत मिश्र, एमआरडी इंटर कॉलेज मेघौल के सचिव श्याम किशोर प्रसाद सिंह, सुनील प्रसाद सिंह आदि ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.