बेगूसराय। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा, समस्तीपुर की पैंतालीस सदस्यीय टीम ने वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ, ड्रिल इंस्ट्रक्टर ललित झा एवं शारीरिक शिक्षिका ऋद्धि पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में बिहार के देवघर नाम से मशहूर बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित हरगिरि धाम पहुंची, जहां शिव मंदिर परिसर के आस-पास सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसकी वहां मौजूद लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. कैडेट्स की टीम ने स्थानीय नमक सत्याग्रह स्मारक स्थल का भी भ्रमण किया. स्थानीय निवासी सह सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्व सचिव डॉ राम प्रकाश महतो ने हरगिरि धाम के धार्मिक महत्व के बारे में बताया तो वहीं डी पी एस नरहन के प्राचार्य राजन कुमार सिंह ने बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बिहार में चलाए गए नमक सत्याग्रह इतिहास से संबंधित कई तथ्यों की जानकारी कैडेटस टीम को दी. बताते चलें कि सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के द्वारा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी दिल्ली के निर्देशानुसार छात्र- छात्राओं को सहशैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न स्थानीय महत्वपूर्ण स्थलों से परिचित कराने के उद्देश्य से इस तरह का परिभ्रमण अभियान चलाया जा रहा है.