नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त देना होगा राज्यकर्मी का दर्जा: गिरिराज सिंह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा. यह बातें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा. श्री सिंह अपने निजी कार्यक्रम के तहत चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के आकोपुर गांव में समाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार मिश्रा के बेटी की शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. वहाँ पूर्व से मौजूद नियोजित शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल राकेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने मंत्री से मिलकर अपनी मांग सांसद के सामने रखी तथा इसके लिए बिहार सरकार से पहल करने का आग्रह किया. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस काम को पूरा कराने का भरोसा दिया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रजनीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, आकोपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता, शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.