खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोल स्थित वार्ड आठ में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी. इस घटना में तीन महिला समेत कुल चार लोग जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान गौरवद्धा टोला के वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय बालगोविंद यादव के 62 वर्षीय पुत्र राम सागर यादव व पुत्रवधू अरुण यादव की 25 वर्षीया पत्नी रुबी देवी तथा स्वर्गीय फुलेन यादव की 35 वर्षीया पत्नी मंजू देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. इसी घटना में द्वितीय पक्ष से सुरेश यादव की 45 वर्षीया पत्नी कुमरी देवी आंशिक रुप से जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी राम सागर यादव व उनके पुत्रवधू रुबी देवी तथा पड़ोसी मसोमात मंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, जहां वह इलाजरत है और जीवन मौत से जूझ रहा है.
*बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाजरत सभी जख्मी*
मिली जानकारी के अनुसार राम सागर यादव अपने पड़ोसी राजेन्द्र यादव से जमीन बटाई लेकर उसमें सरसों की फसल लगाये हुए थे. बाद में इसी जमीन को भूस्वामी राजेन्द्र यादव से रजिस्ट्री भी करवा लिया. इसी सरसों की तैयार फसल को दूसरे पक्ष के सुरेश यादव व उपेंद्र यादव ने इस जमीन को अपना बताकर और उनके द्वारा ही सरसों का फसल लगाये जाने की बात कहकर मारपीट करने लगें. जख्मियों ने बताया कि स्वर्गीय सोगारथ यादव के पुत्र सुरेश यादव व इनकी पत्नी कुमरी देवी, स्वर्गीय राम सुन्दर यादव के पुत्र राम विलास यादव व इनकी पत्नी सावित्री देवी, उपेंद्र यादव व इनकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र आनंद कुमार व इनकी पत्नी सरिता देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे व ईट के टुकड़े से सरसों की तैयार फसल को काट रहे राम सागर यादव, रुबी देवी व मसोमात मंजू देवी को मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. दोनों पक्ष से जख्मियों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस को भी दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार राम सागर यादव अपने पड़ोसी राजेन्द्र यादव से जमीन बटाई लेकर उसमें सरसों की फसल लगाये हुए थे. बाद में इसी जमीन को भूस्वामी राजेन्द्र यादव से रजिस्ट्री भी करवा लिया. इसी सरसों की तैयार फसल को दूसरे पक्ष के सुरेश यादव व उपेंद्र यादव ने इस जमीन को अपना बताकर और उनके द्वारा ही सरसों का फसल लगाये जाने की बात कहकर मारपीट करने लगें. जख्मियों ने बताया कि स्वर्गीय सोगारथ यादव के पुत्र सुरेश यादव व इनकी पत्नी कुमरी देवी, स्वर्गीय राम सुन्दर यादव के पुत्र राम विलास यादव व इनकी पत्नी सावित्री देवी, उपेंद्र यादव व इनकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र आनंद कुमार व इनकी पत्नी सरिता देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे व ईट के टुकड़े से सरसों की तैयार फसल को काट रहे राम सागर यादव, रुबी देवी व मसोमात मंजू देवी को मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. दोनों पक्ष से जख्मियों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस को भी दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.