खोदावंदपुर/बेगूसराय। विद्युत स्पर्शाघात से मरे बालक के परिजनों को अब तक इस योजना की सहायता राशि नहीं मिली है, जबकि विभाग ने एक वर्ष पूर्व ही 4 लाख की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान कर दिया है. सहायता राशि पाने के लिए मृतक के परिजन दर-दर भटक रहे हैं. निराश होकर अब परिजनों ने आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को इस आशय का पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव में 30 दिसम्बर 21 को उसके पांच वर्ष के नाती अंश कुमार की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. विद्युत प्रशाखा कार्यालय भगवानपुर के द्वारा इस मामले में मृतक के परिजनों को दिनांक 15 फरवरी 22 को 4 लाख की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गयी, परन्तु इस मामले में बैंक खाता में राशि नहीं भेजी गयी. श्री शर्मा ने बताया है कि 8 मार्च तक सहायता राशि नहीं मिलने पर मृतक के परिजन विभाग के मनमानी रवैए के खिलाफ आगामी 9 मार्च को विद्युत विभाग के बंगराही डिह, बरौनी के मुख्य द्वार के सामने आमरण अनशन करेंगे.