खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के वार्ड 11 स्थित इस्मैला टोला में नवनिर्मित मंदिर परिसर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ नवनिर्मित मंदिर इस्मैला परिसर से गांव व चकथात होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के गोलाघाट, रोसड़ा में मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ रोसड़ा बाजार का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची और कलश स्थापित कर वैदिक परंपरा के अनुसार अनुष्ठान प्रारंभ किया गया. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों नर-नारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए डॉ नरसिंह चौधरी ने बताया कि बुधवार को अन्नाभिषेक, पुष्पाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. साथ ही 28 फरवरी की शाम बड़ी धूमधाम से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो 29 फरवरी की देर शाम संपन्न हो गया. इस्मैला गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा लोग भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए. हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा तथा भक्तों में उत्सवी का माहौल देखा गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक चौधरी, बैजू महतो, मंगल महतो, संतोष चौधरी, दिनेश महतो, सुरेश महतो, शंकर चौधरी, शंभू चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.वहीं दूसरी ओर खोदावन्दपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण रजक ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिये, मंदिर निर्माण तथा प्राण प्रतिष्ठा से लोगों में धार्मिक विचार तथा सकारात्मक चेतना शक्ति का संचार होगा.