छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के अमारी में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरित

छौड़ाही/बेगूसराय। वर्मा भारत गैस ऐजेंसी छौड़ाही के निदेशक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा के सौजन्य से गुरुवार को अमारी पंचायत के दर्जनों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए अमारी पंचायत के वार्ड सात की वार्ड सदस्या रेखा देवी ने बताया कि गरीब गुरवों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी उदेश्य से मैं अपने ग्रामीणों के साथ दर्जनों वृद्धजनों व लाचार व्यक्तियों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया हूँ. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत महतो, आंगनबाड़ी सहायिका प्रीति कुमारी, ग्रामीण उमाकांत महतो, मदन कुमार, चन्द्रदेव महतो, धर्मवीर महतो समेत अन्य लोगों के हाथों से रौदी सदा, रामचलितर सदा, दरोगी सदा, शोभा देवी सहित दर्जनों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. गर्म कपड़ें मिलते ही वृद्धजनों के चेहरे खुशी से खिल उठें.