मेघौल ग्राम कचहरी के भूतपूर्व सरपंच की पुत्रवधू के निधन पर शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। ग्राम कचहरी मेघौल के भूतपूर्व सरपंच उमेश प्रसाद सिंह की पुत्रवधू व डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के हिंदी अधिकारी 70 वर्षीया शांति देवी का निधन बुधवार की बीती रात उनके आवास पर हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. शांति देवी के निधन पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी, सेवानिवृत लिपिक बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, मोहन प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक अरुण कुमार झा, चंद्रशेखर महतो आदि ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.