खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव के प्रिंस कुमार उर्फ प्रह्लाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी राजेन्द्र महतो के पुत्र संदीप कुमार उर्फ गुड्डू ने बढ़ते पुलिस दविश को लेकर गुरुवार को माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है. इस अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 4 निवासी नागेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार उर्फ प्रिंस हत्याकांड के सिलसिले में खोदावंदपुर थाना में दर्ज कांड संख्या- 19/024 के मुख्य आरोपी संदीप कुमार उर्फ गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दवाब को देखते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के संदिग्ध अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है. जल्द ही अन्य बदमाशों को धड़ दबोचा जायेगा. बताते चलें कि विगत 5 फरवरी की रात्रि में प्रह्लाद कुमार की हत्या बदमाशों ने उसे गोली मारकर कर दिया था. इस हत्याकांड के मामले में उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.