सरकारी चापाकल का पाइप काटे जाने से ग्रामीण आक्रोश, दोषी पर कार्रवाई किये जाने का किया मांग* मामला उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर, सागी का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर, सागी में सांसद निधि से लगे चापाकल के पाइप को काट दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी एच एम पन्नालाल रजक ने बताया कि लगभग दस वर्षों से चापाकल खराब था, जो विद्यालय परिसर में मिट्टीकरण के कारण समतल जमीन से काफी नीचे चला गया था. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में झूला लगाने वाले संवेदक के कर्मी को खराब पड़ें चापाकल को नीचे से खोल देने के लिए उन्होंने कहा था, परन्तु किसी काम से विद्यालय से बाहर जाने के दौरान  उनकी अनुपस्थिति में बिना उनकी अनुमति से विद्यालय में ही झूला गाड़ने आये संवेदक के कर्मी ने चापाकल के पाइप को बीच से ही काट दिया, इसे देख स्थानीय लोग उत्तेजित हो गये. ग्रामीणों ने कटे पाइप को अपने कब्जे में ले लिया. कटा पाइप विद्यालय परिसर में रखा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकारी क्षतिग्रस्त चापाकल के मामले में संवेदक व उनके कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तो वेलोग मजबूरन 12 फरवरी को विद्यालय में तालाबंदी करेगें. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की सूचना डीईओ, बीडीओ एवं बीईओ को भी दे दिया गया है. वहीं दूसरी ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ नवनीत नमन, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम एवं सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो ने विद्यालय परिसर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया और बीडीओ ने ग्रामीणों को विद्यालय परिसर में एक नया चापाकल करवाने का आश्वासन दिया, तक जाकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.