Khodawandpur के प्रभारी अंचल निरीक्षक के पुत्र को चिकित्सा के क्षेत्र में मिला सम्मान, लोगों ने दी बधाई व शुभकामनाएं

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश के पुत्र कुमार सौरभ को चिकित्सा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है. यह सम्मान संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया.लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा उन्हें अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया. कुमार सौरभ को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर उनके पिता कुमार रजनीश, माता मुन्नी देवी उर्फ मोनिका समेत उनके समस्त परिजनों में खुशी व्याप्त है.