Khodawandpur बाइक पर से खींचकर युवक के साथ किया मारपीट जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाइक से जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान बाड़ा पंचायत के पथराहा गांव स्थित वार्ड 10 निवासी कामेश्वर चौधरी के 38 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र चौधरी के रूप में की गयी है. जख्मी युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में करवाया गया. जख्मी युवक ने इस घटना की लिखित शिकायत शनिवार की सुबह खोदावंदपुर पुलिस से किया है. जख्मी युवक ने बताया है कि वह शुक्रवार की देर संध्या वह अपने चचेरा भाई संजीत चौधरी के साथ कपड़ा खरीदने बाइक से चलकी चौक जा रहा था. तभी रास्ते में तेतराही भोलेनाथ मंदिर के निकट गांव के रामाशीष यादव के पुत्र बिलकेश्वर यादव ने उसे बाइक से खींच लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना का कारण गाड़ी भाड़ा के दौरान विवाद होने बताया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.