खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की अहले सुबह बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि इस घटना में ट्रक ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गये.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के समीप एक ट्रक देर शाम से ही खड़ी थी, तभी रविवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार से ट्रक बेगूसराय से रोसड़ा की ओर जा रही थी. जो घटनास्थल के निकट खड़ी ट्रक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं खड़ी ट्रक चालक अपना गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. तथा बालू लदा ट्रक बालू अनलोड कर अपना गाड़ी लेकर मालिक पास चला गया.