Khodawandpur बरियारपुर पश्चिमी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी गयी जयंती

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनायी गयी. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित शक्ति केन्द्र प्रमुख रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनायी गयी, जिसमें मंडल भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिभूषण महतो, वरीय उपाध्यक्ष हरेराम कुमार, महामंत्री रामचंद्र महतो, पूर्व महामंत्री अरुण गुप्ता, सह शक्ति केन्द्र प्रमुख संजीत कुमार, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष दीपनारायण सिंह, युवा महामंत्री घनश्याम कुमार, मंत्री उमा शंकर कुमार, फफौत पंचायत के शक्ति केन्द्र प्रमुख राजेंद्र कुमार, संतोष कुमार महतो, रंजीत राम, महेश महतो समेत पार्टी के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.