खोदावंदपुर/बेगूसराय। युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पार्टी की जिला स्तरीय कमेटी का विस्तार किया गया है. सभी नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी दिया गया है, जिसमें गढ़पुरा प्रखंड से चंदन कुमार यादव को जिला महासचिव पद पर मनोनयन किया गया है. ये पूर्व में जिला कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पार्टी का कार्य देख रहे थे. वहीं दूसरी बार हाफिजुर रहमान को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा को जिला कार्यकारणी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसकी जानकर देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व तक संगठन को प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक और मजबूत बनाना है. साथ ही एक बूथ पर पांच यूथ को जोड़ना है. उन्होंने बताया कि अंबेडकर परिचर्चा की सफलता के बाद सभी पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी को बृहद तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया गया है. संगठन विस्तार पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन, बखरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, युवा जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव, नेत्री अनीता चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राम तनिक प्रसाद यादव, पिंटू कुमार, मुकेश पाल, रविंद्र कुमार, युवराज कुमार, प्रणव यादव, देवांशु राज, सिंटू झा आदि ने अपनी खुशी व्यक्त किया है.