Khodawandpur में नवचयनित श्रम अधीक्षक का किया जोरदार स्वागत, गांव में दिखा उत्सवी का माहौल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में श्रम अधीक्षक पद पर चयनित खोदावंदपुर गांव निवासी व बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजेन्द्र महतो व बरौनी डेयरी निदेशक मंडल के पूर्व सदस्य गायत्री देवी के जेष्ठ पुत्र रतीश कुमार का बुधवार को भव्य स्वागत किया गया. गाड़ियों के काफिले व गाजेबाजे के साथ रतीश कुमार की अगुवानी की गयी. गाड़ियों का काफिला तारा चौक से एस एच 55 होते हुए खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक का भ्रमण करते हुए नवचयनित श्रम अधीक्षक रतीश कुमार के पैतृक घर पर पहुंचा, जहां बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, दादा सूर्यनारायण महतो, चाचा अधिवक्ता कुंदन कुमार, भाई इंजी. रवीश कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मिथिलेश चन्द्र झा, शिक्षक राम स्वार्थ महतो, विजय कुमार वर्मा, अरुण कुमार, सुशील कुमार, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, सुरेश महतो, सीताराम महतो, राम शंकर महतो, राम पुकार महतो समेत अनेक लोगों ने फूल मालाओं से रतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर राम जानकी ठाकुरवाड़ी खोदावंदपुर में रामायण गोष्ठी एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महंत मधुसूदन शरण, राम खेलावन मेहता, सुखराम शरण, रामनंदन शरण सहित दर्जनों उत्साही लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा गया.