खोदावंदपुर/बेगूसराय। कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मूल्यांकन में आये राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की टीम ने गुरुवार को खोदावन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गतिविधियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी आरबीएसके डॉ श्रीनिवास प्रसाद एवं पीरामल स्वास्थ्य से डॉ रवीन्द्र शर्मा ने इस सीएचसी में ओपीडी, दवा काउंटर, एनसीडी, परिवार कल्याण काउंटर, लेबर रुम, डेंटल कक्ष, प्रसव पश्चात कक्ष, प्रसव कक्ष, एनबीसीसी, एएनएम डयूटी कक्ष, रसोई घर, हर्बल गार्डन, उपस्थिति पंजी आदि का गहन अवलोकन किया. राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने अस्पताल में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, ससमय ओपीडी खोलने व रोगियों को मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, डॉ मनीष कुमार शशि, आरबीएसके डॉ रुपम कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, फर्मासिस्ट दीपक कुमार, संजीव कुमार, बीसीएम वकील मोची, लेखापाल अशोक कुमार, एलटी शत्रुघ्न पासवान, मनोज कुमार, केशव कुमार, बीएमइए ब्रजेश कुमार, आरोग्य मित्र विशाल कुमार, परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार, जीएनएम अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, भिखमचंद, जीएनएम कंचन कुमारी, नीतू कुमारी, अंजूला कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी, पीरामल फाउंडेशन के प्रियंका टंडन, बीएमसी रंजीत कुमार, डाटा ऑपरेटर कन्हैया कुमार, स्वेता कुमारी, राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.