Khodawandpur पक्की नाली में मिट्टी भर दिये जाने से पीसीसी सड़क पर जलजमाव, राहगीरों के आवागमन में हो रही परेशानी* *मामला सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड छह की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड छह में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पक्की नाली में मिट्टी भर दिये जाने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी वार्ड के योगेन्द्र महतो के घर के निकट से शिवनाथ महतो घर के समीप तक लगभग दो सौ फुट की दूरी में पानी महिनों से जमा हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण मनोज महतो, बिहारी महतो, सीताराम महतो व योगेंद्र महतो के द्वारा अपने-अपने घर के निकट वर्षों से बने पक्की नाली की ढक्कन जगह- जगह टुटकर धाराशायी हो गयी,जिसके कारण इन लोगों ने अपने घरों के निकट सड़क किनारे बने पक्की नाली में मिट्टी भर दिया गया.जिससे पानी की निकासी बंद हो गयी और नाली की गंदा पानी पीसीसी सड़क पर आकर जलजमाव हो गया. इतना ही नहीं इसी वार्ड के वृजमोहन प्रसाद उर्फ इन्द्रदेव महतो के द्वारा चापाकल का पानी पीसीसी पथ पर बहाव किया जाता है. साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा सड़क पर चापाकल का पानी बहाने से मना करने पर उनके द्वारा भद्दी भद्दी गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग दो माह से पीसीसी सड़क पर पानी जमा हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा ब्रेकर बनाकर पानी निकासी के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. जिससे जमे पानी से बदबू निकल रही है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासन से शिकायत की गयी, परंतु किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. जिसके चलते पानी जमा रहने के कारण पीसीसी पथ भी टुटने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पक्की नाली की मरम्मती कर उसका साफ- सफाई करवाया जाय तो इस समस्या का सामाधान हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से स्थल जांच कर वर्षों से बने पक्की नाली को अतिक्रमण करनेवालें लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
कहते हैं मुखिया-
नुरुल्लाहपुर गांव में जलजमाव की समस्या की सूचना मिली है, अभी पंचायत विकास मद में राशि नहीं है. इस नाली की साफ सफाई एवं मरम्मती कार्य किया जायेगा, तभी लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी, हलांकि इस समस्या से अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है. जल्द ही इस समस्या का निदान करवा दिया जायेगा.
मोहम्मद इरशाद आलम, मुखिया, सागी पंचायत.