Khodawandpur थाना में नये थानाध्यक्ष ने किया योगदान, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को खोदावंदपुर थाना में नये थानाध्यक्ष के रुप में पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने अपना योगदान किया. साथ ही मौके पर मौजूद सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से थाना क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. बताते चले कि विगत दिनों एसपी बेगूसराय ने खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम को मुफ्फसिल थाने में नये थानाध्यक्ष के रुप में स्थानांतरित कर दिया गया और डंडारी थाने के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को खोदावन्दपुर थाना का नये थानाध्यक्ष के रुप में पदस्थापित कर दिया गया. इस मौके पर अपर थानाध्यक्षा अर्चना झा, प्रशिक्षु पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह के अलावे सभी थाना कर्मी, चौकीदार सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.