Khodawandpur अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकार के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर राजकीयकृत श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकाली गयी, जो मुख्य पथ एस एच 55 से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य मधुसूदन पासवान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने क्षेत्र में रैली निकाली.इस रैली के माध्यम से बेटियों की पढ़ाई लिखाई और उनके स्वावलम्बन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी गयी. उन्होंने बताया कि बालिकाओं की महत्ता के बारे में इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे.