Khodawandpur बदमाशों ने लोहे की रॉड से एक अधेड़ के साथ मारपीट कर किया गंभीर रुप से घायल *घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गुही कुआँ के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने सोमवार की देर रात बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गुही कुआं के समीप बने कचरा प्रबंधन घर का रखवाली कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट किया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ टोल स्थित वार्ड 13 निवासी राम बहादुर महतो का लगभग 50 वर्षीय पुत्र राम जतन महतो है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों व ग्रामीणों ने जख्मी अधेड़ व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां वह इलाजरत है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की तथा सीएचसी खोदावन्दपुर में इलाजरत अधेड़ व्यक्ति व उसके परिजनों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जख्मी के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को बताया है कि पूरानी विवाद को लेकर सोमवार की देर रात्रि तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के नवनिर्मित घर की रखवाली कर रहे राम जतन महतो के साथ जमकर मारपीट किया और घटना को अंजाम देकर सभी युवक बाइक से भाग निकले. परिजनों ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी आनंदी महतो के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ छोटू, इसी पंचायत के नागेश्वर महतो के पुत्र प्रह्लाद कुमार एवं फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी अकलू महतो के पुत्र राजू कुमार के अलावे अन्य दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गाली गलौज, जेब से आठ सौ रुपये छीन लेने व जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया है.