Begusarai खम्हार में खादी महोत्सव का हुआ आयोजन

बेगूसराय। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने की. इस कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में स्वयं सेवकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत बताया.