खोदावंदपुर/बेगूसराय। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सागी पंचायत के गोसाइमठ गांव निवासी सोनू कुमार की 25 वर्षीया पत्नी नीतू कुमारी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. स्थानीय पुलिस ने मृतका की शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छौड़ाही ओपी क्षेत्र के राजोपुर गांव निवासी राम जतन दास की पुत्री नीतू कुमारी की शादी पांच वर्ष पूर्व सागी पंचायत के गोसाइमठ गांव निवासी झपसु दास के पुत्र सोनू कुमार के साथ हुई थी. मृतका को ढाई वर्ष का एक पुत्र निशांत कुमार है. ग्रामीणों ने बताया कि नीतू कुमारी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वह सुस्त मिजाज की थी, उसका इलाज भी चल रहा था. कभी-कभी किसी बात को लेकर पति- पत्नी के बीच विवाद भी हो जाता था.अचानक 30 अक्टूबर की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से मृतका के मायके वालों व ससुराल वालों में कोहराम मचा हुआ है.