Khodawandpur आयुष्मान सभा आयोजित कर आमजनों का बनाया गया आयुष्मान एवं आभा कार्ड

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन मेघौल एवं फफौत पंचायत के पंचायत भवन मालपुर परिसर में ऐतिहासिक तिथि बेगूसराय की 51वीं स्थापना दिवस एवं विश्व के दो प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आयुष्मान सभा आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया क्रमशः पुरुषोत्तम सिंह व उषा देवी ने की.
जबकि संयोजन प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने किया. दोनों पंचायत के मुखिया को प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी रिचा कुमारी के द्वारा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आरबीएसके कार्यक्रम, एडोलिसेंट स्कूल कार्यक्रम के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चयनित योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाया गया है. मौके पर सरपंच उषा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पंचायत सचिव विजय शंकर पाठक, सीएचओ प्रवीण कुमार, एएनएम रिंकू कुमारी, प्रीति कुमारी, आयुष्मान मित्र विशाल कुमार, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.