Khodawandpur गांधी जयंती पर स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक राजाराम महतो द्वारा फफौत, बरियारपुर पूर्वी एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को फूल माला व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन एसएमआरसीके कॉलेज समस्तीपुर के प्राध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, समाजसेवी रोहित कुमार, भगवान साह, बरियारपुर पूर्वी के स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहम्मद सकिल एवं बरियारपुर पश्चिमी के स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक राम विनय कुमार ने किया. इस मौके पर मसुराज गांव के शिक्षाविद डॉ जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सामाज सुधारक के रुप में जाने जाते थे. वे समाज के अंतिम पैदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि  महात्मा गांधीजी को संत की उपाधि भी दिया गया. आज कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने कहा कि देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री अपने परिवार के निर्धन व्यक्ति थे. ऐसे महान दो योद्धाओं का आज जन्मदिन है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग देवी देवताओं की पूजा करते हैं, ठीक उसी तरह से महान योद्धाओं के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आज उनकी जयंती मनायी जा रही है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने कहा कि स्वच्छता अत्यंत ही जरूरी है. आज के दिन स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया है, यह काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने स्कूली बच्चों व आमजनों को पॉलीथिन यत्रतत्र ना फेंककर एक प्लास्टिक की डिब्बे में मुझे समर्पित करने की अपील की. उन्होंने इसके एवज में बच्चों को आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा की. कार्यक्रम को समाजसेवी श्याम नंदन महतो, राजेश कुमार, भगवान साह समेत अन्य वक्ताओं ने गांव के टोले मुहल्लों की साफ-सफाई करना व उन्हें साफ रखना ही गांधी जी के सपनों को पूरा करने जैसी बात बताया. साथ ही उन्होंने आमजनों से छुआछूत की भावना को हटाने की अपील की. आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक राजाराम महतो ने की. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य पूजा कुमारी, शिक्षक मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेमशंकर सिन्हा, प्रेमलता सिन्हा, कुमारी ममता, पूनम कुमारी, तन्नू कुमारी, संजना कुमारी, रंजना कुमारी, साहिता खातुन, अनिला कुमारी समेत अनेक स्वच्छता कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.