Daulatpur में उपद्रवी तत्वों ने झोपड़ीनुमा घर में लगायी आग, बाल बाल बचे गृहस्वामी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच में शरारती तत्वों ने रविवार की देर रात्रि एक गरीब वृद्ध महिला की झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक आधी झोपड़ी जल गयी. पीड़िता व दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी स्व रामचन्द्र रजक की पत्नी शकुना देवी ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उसके पड़ोसी स्व खूबी रजक के पुत्र बिहारी रजक ने उसे तंग तबाह करने की नीयत से उसकी झोपड़ी में आग लगा दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची खोदावंदपुर की अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.